भोपाल,दोपहर मेट्रो। भीड़ को देखकर प्रफुल्लित हो जाने वाले नेता अब उपचुनाव के दौरान राजनीतिक जलसों में खुलकर भीड़ जुटा सकते हैं। गृह मंत्रालय ने चुनाव वाले इलाकों को देखते हुए इसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर राह आसान कर दी है।अब राज्य सरकार अन्य कार्यक्रम के लिए भी नई गाइडलाइन जारी कर सकती है।

इन शर्तों के साथ मिलेगी अनुमति
बंद कमरे में हॉल की क्षमता के 50 फीसद लोग मौजूद रह सकते हैं, मगर 200 से ज्यादा नहीं।सभी को मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।* थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और हैंड वॉश और सैनिटाइजर अनिवार्य होगा।
मैदान या खुले इलाकों में आकार के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा।मास्क और अन्य पैरामीटर पूरे करने के बाद ही प्रवेश। यहां भी थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर अनिवार्य ।आयोजक की जिम्मेदारी होगी कि वह गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।