दिल्ली, भोपाल में एलएनसीटी कॉलेज से स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में मास्टर की पढ़ाई कर रहे वाहिदुल्लाह मिक्स मार्शल आर्ट फाइटर के हुनरमंद है ,ग्रेटर नोएडा में आज होने वाली द पंच प्रो-बॉक्सिंग की पहली लड़ाई के लिए मैदान में उतर रहे है। वाहिदुल्लाह मूलतः अफगानिस्तान के रहने वाले है भोपाल के मेनिट से इंजीनियरिंग डिग्री कर चुके है। मुक्केबाजी का प्रशिक्षण सीनियर मुक्केबाज दीपक गौर से लिया है, अब ये रवि गिरजापुरकर के माध्यम से मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे है।
