भोपाल : गुरूवार, जुलाई 18, 2024/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सीहोर जिले की बुधनी एवं श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव हेतु प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित किए हैं।
बुधनी विधानसभा के प्रभारी प्रदेश शासन के मंत्री करण सिंह वर्मा एवं सह प्रभारी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को घोषित किया है। इसी प्रकार प्रदेश शासन के मंत्री एंदल सिंह कंसाना को विजयपुर विधानसभा के प्रभारी एवं पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे को सह प्रभारी बनाया है।