सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) की राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक 4 दिसंबर को भेक्टू सीटू कार्यालय पिपलानी (भोपाल यूनिट) में हो रही है। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य तपन सेन कर्मचारियों को संबोधित और बात करेंगे। शाम 4 बजे से होने वाली इस बैठक में सीटू भेल के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है।
सीटू भेल के महामंत्री दीपक गुप्ता ने बताया कि यह बैठक भेल कारखाने के अस्तित्व को लेकर उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा के लिए बुलाई जा रही है। जिसमें कारखाने को बचाने के लिए संघर्ष की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी, पब्लिक सेक्टर विरोधी नीतियों के कारण भेल कर्मचारियों, सोसायटी श्रमिकों, ठेका श्रमिकों के अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है। इसके लिए संघर्ष का ही रास्ता अपनाना पड़ेगा। गुप्ता ने अपील की है कि उत्पादन वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही शुरू होने पर 27 दिन शेष हैं। ऐसे में हमें उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करना है। ताकि हमारा कारखाना उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ रहे। जिसका लाभ हमें भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूनियन ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, वे पूरे किए हैं। अब वेज रिवीजन की बारी है, जिसे हम अपनी मेहनत दिखाकर अचीव करेंगे।