टीवी पर डिबेट के दौरान जोश में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में नुपूर शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है और सस्पेंड कर दिया है, तो दूसरी तरफ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। मुंबई पुलिस जल्द ही निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को समन भेजेगी। मुंबई के सीपी संजय पांडे ने कहा कि उन्हें जल्द ही समन भेजा जाएगा और कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनका बयान दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी जरूरी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
क्या है मामला?
नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और कई संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी। इसके अगले ही दिन रजा अकादमी के जॉइंट सेक्रेटरी इरफान शेख ने मुंबई में इस मामले को लेकर केस दर्ज कराया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 मई की रात को नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दी गई थी और उसके आधार पर नूपुर शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 295A के तहत केस दर्ज किया गया । इसके तहत उन पर धार्मिक वैमनस्य को उकसाने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा दो समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने के आरोपों में सेक्शन 153A के तहत केस दर्ज हुआ है।