कुआलालंपुर। मलेशिया में बड़ा हादसा हुआ है। रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान हवा में 2 हेलीकॉप्टर टकरा गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। नौसेना की ओर से मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि दुर्घटना के शिकार सभी 10 चालक दल के सदस्य थे, जो आज सुबह 9.32 बजे पश्चिमी राज्य पेराक के लुमुट नौसैनिक अड्डे पर हुई। नौसेना की ओर से कहा गया कि सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया।