अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ इस साल की सबसे शानदार फिल्मों में शामिल हो गई है। विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शैतान’ ने ट्रेलर रिलीज के साथ ही ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी। ऐसा ही हुआ भी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ये इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म में से एक साबित हुई है। इस साल की अच्छी फिल्मों की बात करें तो ये ‘फाइटर’ और ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ की तुलना में ये फिल्म और बेहतर साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को ‘शैतान’ का जबरदस्त साया रहा। वहीं करीब 23 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का जोर भी खत्म होता नहीं दिख रहा। ये फिल्म छोटा पैकेट बड़ा धमाका बन चुकी है और सिनेमाघरों में जबरदस्त परफॉर्म कर रही है।
इस वीकेंड रिलीज हुई फिल्मों की तुलना में पुरानी फिल्में ‘शैतान’ और ‘आर्टिकल 370’ का जादू खूब चल रहा है। हॉरर थ्रिलर वाली इस फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की है जो छुट्टियां मनाने फार्महाउस पहुंचता है। अजय देवगन की फैमिली पति-पत्नी और दो बच्चे क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने के लिए फार्महाउस पहुंचते हैं लेकिन वहां दस्तक होती है ‘शैतान’ की। माधवन की एंट्री देखते ही देखते इस घर की सारी खुशियां छीन ले जाती है। फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आ रही है और फेवरेट सितारों का अट्रैक्शन अलग ही है। ऐसे में इस वक्त थिएटर में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है ‘शैतान’।
फिल्म ‘शैतान’ 9वें दिन की छप्पर फाड़कर कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘शैतान’ 9वें दिन यानी शनिवार को अपने पहले तीन दिनों की कमाई के बाद इस शनिवार को सबसे अधिक कमाई करने में सफल साबित हुई है। इस फिल्म ने शनिवार को 8 करोड़ की बम्पर कमाई की है और इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 92.80 करोड़ रुपये हो चुकी है।
वर्ल्डवाइड ‘शैतान’ का आंकड़ा 131 करोड़ पार
वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने करीब 131 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं विदेश में अब तक इस फिल्म ने 24 करोड़ के आसपास कमाई कर डाली है।
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ भी थमने का नाम नहीं ले रही
अब बात करते हैं आदित्य सुहास जांभले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की जिसमें यामी गौतम,प्रियामणि,अरुण गोविल,किरण करमाकर,वैभव तत्ववादी,दिव्या सेठ,राज जुत्शी,अर्जुन राज जैसे तमाम कलाकर हैं। कश्मीर से धारा 370 के हटाने की जद्दोजहद और इसके इतिहास को कुरेदती ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है। इस फिल्म ने भी शनिवार को भी बढ़िया परफॉर्म किया है। 23वें दिन इसने 1.25 करोड़ की शानदार कमाई की है और अब तक 70.93 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।