लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी यूपी में मिशन-370 शुरू करने जा रही है। मोदी इस मुहिम की शुरुआत करने जा रहे हैं। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से शुरू करेंगे। करीब 650 बूथों पर होने वाली टिफिन बैठकों से पीएम वर्चुअली जुड़ेंगे। बूथ जीतने के साथ ही 2019 की तुलना में हर बूथ पर 370 वोट अधिक पाने के लिए प्रेरित करेंगे। करीब 65 हजार कार्यकर्ता इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। फिर यह मुहिम पूरे प्रदेश में छिड़ेगी।
पिछले लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी वोट पाने का आंकड़ा पार कर चुकी भाजपा का फोकस इस बार 55 फीसदी वोट पाने पर है। इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए पार्टी ने मिशन-370 शुरू किया है यानि हर बूथ पर पहले से 370 वोट अधिक। इसका आह्वान पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। पार्टी इसे धारा-370 से जोड़कर प्रचारित कर रही है। इस मुहिम की विधिवत शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र से करने जा रहे हैं।
पूरब से पश्चिम तक कल चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम
पीएम 31 मार्च को जहां पश्चिमी यूपी में मेरठ में पहली रैली कर चुनावी शंखनाद करेंगे। वहीं पूरब में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 650 बूथों पर होने वाली टिफिन बैठकों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। हर बूथ पर पार्टी के कम से कम 100 कार्यकर्ता रहेंगे यानि 65 हजार से अधिक लोगों को बूथ मजबूत करने का मोदी मंत्र मिलेगा। फिर यह मुहिम पार्टी पूरे प्रदेश में चलाएगी।
संगठन महामंत्री धर्मपाल ने की तैयारियों की समीक्षा
पीएम की इन टिफिन बैठकों की तैयारियों को लेकर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को वाराणसी में समीक्षा की। उन्होंने सभी बूथों पर इंतजामों को परखा। कहा कि जी-जान से बूथ मजबूत करने में जुटें। हर बूथ पर 370 वोट अधिक पाने का आंकड़ा पार करना है। बैठक में सभी बूथ अध्यक्ष, प्रभारी, संयोजक और संचालन समिति से जुड़े सदस्य मौजूद रहे। इससे पूर्व उन्होंने पिंडरा विधानसभा के 389 बूथ अध्यक्षों के साथ भी बैठक की। अजगरा विधानसभा के चार शक्ति केंद्रों के पन्ना प्रमुखों के अलावा काशी क्षेत्र के सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों और संयोजकों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
1.63 लाख बूथों पर होंगे कार्यक्रम
बूथ मजबूत करने के लिए भाजपा ने व्यापक प्लान तैयार किया है। वाराणसी से शुरू होने वाली मुहिम पूरे प्रदेश में चलेगी। प्रदेश के 1.63 लाख बूथों पर ऐसे कार्यक्रम होंगे। हर कार्यक्रम में हजारों लोग जुड़ेंगे। वाराणसी के कार्यक्रम के बाद बूथ से जुड़े इन आयोजनों में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता भी जुड़ेंगे।