विक्रांत मैसी ने सारा अली खान के साथ फिल्म गैसलाइट में काम किया है। दोनों की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म के जरिए विक्रांत और सारा ने पहली बार साथ काम किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म से पहले विक्रांत की सारा अली खान को लेकर अलग सोच थी जो कि बाद में बदल गई उनके साथ काम करके और इसके लिए उन्होंने सारा से माफी भी मांगी थी।
क्यों मांगी थी माफी
दरअसल, विक्रांत का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें फिल्म कम्पैनियन से बात करते हुए विक्रांत ने कहा था, ‘कई बार आप उन बातों पर विश्वास कर लेते हो जो आपके आस-पास हो रही हैं। मैं भी सोचता था कि स्टार है, पॉपुलर स्टार है। मैं इस स्टार सरकिट से बहुत दूर हूं। इनकी शायद प्राथमिकता हेयर मेकअप होगा। मैंने सारा को भी यह बताया और फिर माफी मांगी।’ विक्रांत ने फिर सारा की तारीफ की थी कि वह बहुत ज्यादा हार्डवर्किंग है और बहुत डेडिकेशन से काम करती हैं।
सारा का रिएक्शन
हालांकि सारा ने इस पर कहा था कि उन्हें आदत हो गई है ऐसी बातों की। उन्हें पता है वह कहां से आई हैं और क्या हैं। लोग मुझे लेकर गलत सोचते हैं और इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।
सारा हैं चर्चा में
बता दें कि सारा तो इन दिनों छाई हुई हैं। हाल ही में सारा की फिल्म मर्डर मुबारक नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सारा के अलावा करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, डिंपल कपाड़िया अहम किरदार में हैं। इसके अलावा अब सारा फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सारा एक देशभक्त का किरदार निभा रही हैं और इसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 मार्च को स्ट्रीम होगी।
वहीं विक्रांत की बात करें तो 12वीं फेल फिल्म की सक्सेस के बाद अब लाइफ की नई जर्नी पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं। वह बेटे और पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।