ok Sabha Chunav 2024 LIVE Updates:लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और मतदान से पहले नामांकन का दौर जारी है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से बुधवार को नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। 2019 में उन्होंने यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, 2024 लोकसभा चुनाव में अब तक अमेठी और रायबरेली को लेकर कांग्रेस ने स्थिति साफ नहीं की है। रायबरेली से 2019 में जीत हासिल करने वालीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पहले ही राजस्थान से राज्यसभा जाने का फैसला ले चुकी हैं। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से उम्मीदवार हो सकती हैं।
2024 लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 चरणों में होगा, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है। भारत निर्वाचन आयोग यानी ECI की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 19 अप्रैल के बाद, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 4 जून को मतगणना होगी। 2019 में भाजपा ने 303 सीटें जीतकर बहुमत के साथ जीत हासिल की थी।
BSP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मायावती खुद संभालेंगी कमान
बीएसपी ने लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में पहला नाम पार्टी सुप्रीमो मायावती का है। इसके अलावा, उनके भतीजे आकाश आनंत और सतीश मिश्रा भी शामिल हैं। बीएसपी ने कुल 40 प्रचारकों को इसमें जगह दी है।
- Wed, 03 Apr 2024 08:31 AM
Lok Sabha Chunav LIVE: ओम बिरला आज दाखिल करेंगे नामांकन
Lok Sabha Chunav LIVE: राजस्थान के कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की नामांकन रैली में भारी भीड़ के उमड़ने के बाद अब बिरला समर्थक नेता-कार्यकर्ता बुधवार की प्रस्तावित नामांकन रैली में भारी भीड़ जुटाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें दूरदराज के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को लाने के लिए बसों और अन्य परिवहन के संसाधन जमा करने की भरसक प्रयास जारी है।
Lok Sabha Chunav LIVE: वायनाड में भिड़ेंगे INDIA गठबंधन के ही दल
Lok Sabha Chunav LIVE: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को वायनाड सीट से नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। उनके अलावा लेफ्ट की उम्मीदवार एनी राजा भी नॉमिनेशन फाइल करेंगी। खास बात है कि लेफ्ट लगातार दक्षिण भारत के राज्य केरल की इस सीट से राहुल की उम्मीदवारी पर सवाल उठाता रहा है। लेफ्ट और कांग्रेस दोनों ही INDIA गठबंधन में शामिल हैं।