भोपाल। राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश के 12 से ज्यादा जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया है. गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. पुलिस अधीक्षकों सहित 47 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नई पद स्थापनाएं की गई है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी, डिंडौरी, सिंगरौली, छतरपुर, खरगोन, निवाड़ी, खंडवा, दमोह और राजगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षकों को बदल गया है. इसके पहले राज्य सरकार ने देर रात बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे.
इन जिलों के एसपी बदले
13वीं वाहिनी में कमांडेंट विनीत कुमार जैन को अशोकनगर एसपी बनाया गया. सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय मनोज कुमार राय को खंडवा पुलिस अधीक्षक बनाया गया. अशोक नगर एसपी अमन सिंह राठौड़ को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक बनाया गया. सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय वाहिनी सिंह को डिंडौरी पुलिस अधीक्षक बनाया गया. इंदौर रेल पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बनाया गया. राजगढ़ पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा को खरगोन पुलिस अधीक्षक बनाया गया.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
25b बटालियन के कमांडेंट आगम जैन को छतरपुर एसपी बनाया गया. पीआरटीएस इंदौर के पुलिस अधीक्षक रितिका बंसल को इंदौर पुलिस अधीक्षक पीटीएस बनाया गया. पुलिस उपायुक्त भोपाल शुद्ध कीर्ति सोमवंशी को दमोह पुलिस अधीक्षक बनाया गया. पुलिस उपायुक्त इंदौर आदित्य मिश्रा को राजगढ़ पुलिस अधीक्षक बनाया गया. पुलिस उपायुक्त इंदौर अभिषेक आनंद को पुलिस अधीक्षक श्योपुर बनाया गया. सहायक पुलिस महानिरीक्षक मृगाकी डेखा को भोपाल रेल पुलिस अधीक्षक बनाया गया. मंडल 35b बटालियन के कमांडेंट संतोष कोरी को रेल इंदौर एसपी बनाया गया. श्योपुर पुलिस अधीक्षक रायसेन नरवरिया को निवाड़ी पुलिस अधीक्षक बनाया गया.