नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पैट कमिंस के उस फैसले पर सवाल उठाए हैं जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा के खिलाफ ‘फील्ड में बाधा डालने’ की अपील को वापस लिया था। दरअसल, हुआ यूं था कि सीएसके की पारी के अंतिम ओवर में भुवनेश्वर कुमार की यॉर्कर गेंद पर जडेजा ने गेंदबाज की ओर शॉट खेल दिया था और वह काफी हद तक क्रीज के बाहर आ गए थे। भुवी ने गेंद को पकड़कर विकेट की ओर थ्रो मारना चाहा, मगर जडेजा बीच में आ गए थे। अंपायरों ने बातचीत कर फैसला थर्ड अंपायर की ओर रेफर किया, मगर पैट कमिंस ने इतने में अपील वापस ले ली, जिस वजह से जड्डू को नॉट आउट करार दिया गया। ऐसे में अब कैफ ने सवाल उठाए हैं कि वर्ल्ड टी20 के दौरान अगर कोहली के साथ ऐसा होता है तो क्या वह अपील वापस लेंगे?
इसी के साथ कैफ ने यह भी पूछा कि क्या यह संघर्ष कर रहे रविंद्र जडेजा को क्रीज पर रखने और धोनी को मैदान से बाहर रखने की एक रणनीति थी? मोहम्मद कैफ ने एक्स पर लिखा, ‘जडेजा के खिलाफ फील्डिंग में बाधा डालने की अपील वापस लेने पर पैट कमिंस से दो सवाल। क्या संघर्ष कर रहे जडेजा को क्रीज पर रहने देना और धोनी को अंदर रखना एक रणनीतिक फैसला था? अगर वर्ल्ड टी20 में विराट कोहली होते तो क्या वह भी ऐसा ही करते?’
Two questions to Pat Cummins on withdrawing the obstructing the field appeal against Jadeja. Was it a tactical call to let a struggling Jadeja be the crease and keep Dhoni indoors? Would he have done the same if it was Virat Kohli at World T20?
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 5, 2024
रविंद्र जडेजा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली, अंतिम ओवरों में जड्डू थोड़ा फंसे हुए दिखाई दे रहे थे। वह बाउंड्री नहीं बटोर पा रहे थे। वहीं धोनी को एसआरएच के खिलाफ मात्र दो गेंदें खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 1 रन बनाआ।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना किसी बल्लेबाज के अर्धशतक जड़े 165 रन बोर्ड पर लगाए। शिवम दुबे को छोड़कर हैदराबाद की पिच पर सीएसके के सभी बल्लेबाज स्ट्रगल करते दिखे। पैट कमिंस की अगुवाई में एसआरएच के बॉलिंग अटैक ने भी शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने सीएसके को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। किसी भी तेज गेंदबाज ने इस मैच में 10 की इकॉन्मी से अधिक से रन नहीं लुटाए।