देहरादून/उत्तरकाशी: गढ़वाल हिमालय में दस हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए तीन श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि हार्ट अटैक से मरने वाले तीर्थयात्रियों में से दो मध्य प्रदेश के और एक उत्तर प्रदेश का है। यमुनोत्री धाम की यात्रा अक्षय तृतीया के दिन शुक्रवार को शुरू हुई है।उन्होंने बताया कि यमुनोत्री धाम के दर्शन करने जा रही मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली संपत्तिबाई (62) यमुनोत्री के आधार शिविर जानकीचट्टी के निकट बेहोश हो गईं। उनके साथ मौजूद अन्य तीर्थ यात्रियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घटना में सागर जिले के रामगोपाल (71) और उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की विमला देवी (69) की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
रुक-रुक कर यात्रा करने दी जा रही सलाह
यमुनोत्री धाम की कठिन पैदल यात्रा के दौरान कई बार ऑक्सीजन की कमी और ठंड के कारण तीर्थयात्रियों की तबीयत बिगड़ जाती है। पुलिस ने बताया कि कठिन पहाड़ी यात्रा को देखते हुए लोगों को रुक-रुक कर यात्रा करने की सलाह दी जा रही है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया
मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए कहीं-कहीं आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। विभाग के मुताबिक, इन जिलों में कहीं-कहीं आंधी के साथ बादलों के गरजने और बिजली चमकने के भी आसार हैं। अपने पूर्वानुमान में विभाग ने उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 45-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बिजली चमकने के दौरान लोगों से ऐसी वस्तृओं से दूर रहने की सलाह दी है जिनमें बिजली का करंट आ सकता है।