‘व्हाट द हेल नव्या 2’ के सातवें एपिसोड में जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा और नव्या नवेली नंदा ने असफलता पर खुलकर बात की। दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन भावुक हो गईं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई सारी यादगार फिल्में कीं, कई सारे महत्वपूर्ण और छाप छोड़ने वाले किरदार निभाए। लेकिन, उन्हें लगता है कि इस इंडस्ट्री ने न ही उन्हें उतना महत्व दिया और न ही उन्हें सराहा। बता दें, जया बच्चन ने 61 साल के अपने करियर में ‘गुड्डी’, ‘अभिमान’, ‘शोले’, ‘सिलसिला’ समेत कई सारी क्लासिक फिल्मों में काम किया है।
क्या बोलीं जया?
जया ने कहा, “जब किसी कलाकार को पहचान नहीं मिलती है तो वास्तव में बुरा लगता है। कभी-कभी मुझे लगता है कि हमने बहुत कुछ किया है, पाथ-ब्रेकिंग और यूनिक काम किया है, लेकिन उसके लिए हमें उतना क्रेडिट नहीं दिया गया। मैं यहां क्रेडिया (पहचान) के बारे में बात कर रही हूं, तारीफ की नहीं। लेकिन, मैंने अब मान लिया कि यही मेरा भाग्य है। मैं ये नहीं कहूंगा कि इन सबकी वजह से मैं प्रभावित होती हूं। लेकिन, हां मुझे बुरा जरूर लगाता है।”
श्वेता बच्चन ने बताया अपना अनुभव
श्वेता बच्चन नंदा ने भी अपने प्रोफेशन में कई सारी असफलताओं और आलोचनाओं का सामना किया है। उन्होंने अपनी बेटी के पॉडकास्ट में बताया कि जब उनकी पहली किताब, पैराडाइज टावर्स (2018) लॉन्च हुई थी तब उन्हें बहुत सारे नेगेटिव कमेंट्स मिले थे। इन नेगेटिव कमेंट्स की वजह से उन्हें खुद पर डाउट होने लगा था और वह खुदकी क्षमताओं पर सवाल उठाने लगी थीं।
वर्कफ्रंट
दिलचस्प बात तो ये है कि इन चुनौतियों के बावजूद जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा अपने-अपने उद्योग में आगे बढ़ रही हैं। जया को आखिरी बार करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। इस फिल्म में जया के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी थे।