स्क्रीन पर सभी को एंटरटेन करने वाले शाहरुख़ खान जब खुद इमोशनल होते हैं तो उसका नज़ारा कुछ ऐसा होता है। बीती रात शाहरुख खान की आईपीएल टीम के कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ी थी। शाहरुख़ ईडन गार्डन में बैठे अपनी टीम का हौसला बढ़ा रहे थे।लेकिन KKR के हाथों से मैच फिसला जिसके बाद टीम दोबारा वापसी नहीं कर पाई। अंत में राजस्थान रॉयल्स ने मैच की विनर टीम रही। मैच हारने के बाद शाहरुख़ खान के चेहरे के इमोशन उनका दुख बयान कर रहे हैं।
हार के बाद इमोशनल हुए शाहरुख़ खान
सोशल मीडिया ईडन गार्डन में हुई KKR की हार के बाद शाहरुख़ खान के कई वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में किंग खान की आंखों में आंसू तक नज़र आ रहे हैं। लेकिन एक्टर ने अपने औदे का ख्याल करते हुए इमोशन को छुपाये रखा। इन तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस शाहरुख़ के सपोर्ट में आ गए और हार के बाद भी उनकी हिम्मत कुछ इस तरह बढ़ाते नज़र आ रहे हैं।
@iamsrk success does not last,failure does not kill ,what matters is the courage to continue ,i dont like to see you like that sir #ShahRukhKhan @KKRUniverse @KKRiders pic.twitter.com/1Bimjs4Q4C
— #SRK FOR EVER ❤🇩🇿 (@crayzeofshah24y) April 16, 2024
His vibing to his own song 😍pic.twitter.com/sPzSXSGB0V
— ইন্দ্রাণী🕯️☭ 🇵🇸🇦🇲🇨🇬 (@patakaofperalta) April 16, 2024
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 16, 2024
शूटिंग से ब्रेक लेकर करते हैं टीम को सपोर्ट
शाहरुख़ खान अपनी टीम KKR को हर तरह से सपोर्ट करते हैं। लगभग हर मैच एक्टर खुद जा कर देखते हैं। टीम से मिलते हैं। दूसरी टीम का उत्साह बढ़ाते हैं। अधिकतर बार शाहरुख अपने बच्चों और फिल्म इंडस्ट्री से अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम में खिलाड़ियों को चियर्स करते देखे गये हैं। ये अपनी टीम और क्रिकेट के लिए उनका प्यार है। आईपीएल के हर सीजन से पहले एक्टर अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग को और जरुरी काम को कुछ समय के लिए होल्ड कर देते हैं। इस लिए पिछले इतने सालों से शाहरुख़ खान आईपीएल का अहम हिस्सा बने हुए हैं।
आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल पठान, जवान और डंकी से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद शाहरुख़ के पास बेटी सुहाना खान के साथ 200 करोड़ के बजट वाली फिल्म है। पठान और जवान के सीक्वल की भी खबर सामने आई थी। फैंस एक बार फिर किंग खान का जादू स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।