Ramayana Fame Ranbir Kapoor New Hairstyle: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ से पूरे बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले रणबीर कपूर उन स्टार्स में से हैं जो हमेशा ही अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं। इन दिनों रणबीर अपनी अपकमिंग मूवी ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रणबीर ‘रामायण’ में अपने रोल के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। फिर चाहे वो ‘रामायण’ के लिए तगड़ी ट्रेनिंग लेनी हो या फिर स्पेशल डाइट फॉलो करना हो। वो भगवान राम के किरदार में ढलने केहर चीज पर बेहद ही बारीकी से ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में अब रणबीर ने अपना पूरा लुक ही चेंज कर दिया। एक्टर के नए लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
रणबीर ने बदला अपना लुक
नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में भगवान श्रीराम बनने के लिए रणबीर कपूर ने पहले क्लीन शेव लुक अपनाया था। वहीं, अब उनका नया अवतार सामने आ चुका है। दरअसल, रणबीर कपूर ने अपना हेयरस्टाइल चेंज कर दिया है। एक्टर ने सेलिब्रिटीज हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से नया हेयर लुक लिया है। रणबीर के न्यू लुक की तस्वीरें आलिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों में रणबीर क्लीन शेव के साथ साइड से कटे हुए बालों में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें देखते ही देखते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
फैंस ने रणबीर के नए पर किए जमकर कमेंट्स
रणबीर कपूर की इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। इन पर कमेंट कर ज्यादातर फैंस उनके न्यू लुक पर फिदा होते दिख रहे हैं। फैंस ही नहीं, बल्कि स्टार्स भी रणबीर के न्यू लुक पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। रणबीर की तस्वीर पर कमेंट करते हुए टीवी एक्ट्रेस भाग्यश्री ने लिखा, ‘एक रॉकस्टार दूसरे रॉकस्टार के साथ।’ एक यूजर ने कहा, ‘सुपर।’ ऐसे कई और कमेंट्स रणबीर की इस तस्वीर पर आ रहे हैं।
रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी की पौराणिक फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में बिजी हैं। रणबीर, नितेश की ‘रामायण’ में भगवान श्रीराम की लीड में नजर आएंगे। वहीं, सीता के किरदार में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी दिखाई देंगी। फिलहाल अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया। ‘रामायण’ के अलावा रणबीर ‘एनिमल पार्क’ और ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाले हैं।