नई दिल्ली। GT vs RCB Will Jacks: गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी के विल जैक्स ने शानदार शतक तो बनाया ही। इस दौरान उन्होंने क्रिस गेल का एक भयंकर रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। यह रिकॉर्ड है 50 से 100 रन तक पहुंचने में खेली जाने वाली गेंदों का। विल जैक्स ने 50 से 100 तक पहुंचने के लिए मात्र 10 गेंदें खेलीं। वहीं, क्रिस गेल ने यह कारनामा 13 गेंदों में किया था। इस लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल हैं। कोहली को 50 से 100 रन तक पहुंचने में 14 गेंदें लगी थीं। गौरतलब है कि विल जैक्स की ताबड़तोड़ सेंचुरी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी ही आसानी से जीत दर्ज कर ली।
पहली 17 गेंदों में बने थे 17 रन
शुरुआती 17 गेंदों में महज 17 रन बनाने वाले जैक्स ने अपनी नाबाद आतिशी पारी में पांच चौके और 10 छक्के लगाये। उन्होंने 15वें और 16वें ओवर में क्रमश: मोहित शर्मा और राशिद खान के खिलाफ 29-29 रन बटोरने के दौरान कुल सात छक्के और तीन चौके लगाये। जैक्स ने दिग्गज विराट कोहली (नाबाद 70) के साथ दूसरे विकेट के लिए महज 74 गेंद में 166 रन की नाबाद साझेदारी की।
मात्र 16 ओवर में जीत
विल जैक्स की 41 गेंद में नाबाद 100 रन की आक्रामक पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को चार ओवर शेष रहते नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 200 रन बनाये थे। लेकिन आरसीबी ने महज 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर 10 मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। गुजरात की यह 10 मैचों में छठी हार है।