टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमाए करोड़ो रुपये

टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म ‘हीरोपंति 2’ इस महीने के आखिर में 29 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इसके ठीक बाद ही ईद का वीकेंड चालू हो जाएगा। ये पहली बार होगा जब टाइगर की कोई फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही हो। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही फैंस काफी एक्साइटेड थे और वो फिल्म के लिए कितना इंतजार कर रहे थे, ये फिल्म की एडवांस बुकिंग से साफ हो गया है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपयों की कमाई कर ली है। फिल्म की कुछ एडवांस बुकिंग रविवार को खोल दी गई थी और अब हमारे सामने एडवांस बुकिंग के दो दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।

टाइगर श्रॉफ की हीरोपंति 2 ने दो दिन की एडवांस बुकिंग मे ही करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की कुल मिलाकर करीब 1 लाख से ज्यादा टिकटें एडवांस बुकिंग में बुक हो गई हैं। फिल्म ने पीवीआर, आईनोक्स और सिनेपॉलिस से ही करीब 3 करोड़ की कमाई की है। सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग मुंबई, दिल्ली, बरोडा और इंदौर में हुई है। इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। टाइगर श्रॉफ एक बार फिर एक्शन अवतार मे होंगे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के रोल मे नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here