देश भर में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पीजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट को स्थगित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में रविवार आठ मई को आईएनआई- सीईटी (INI-CET) की परीक्षा खत्म होते ही मेडिकल छात्र राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पहुंचे और नीट पीजी परीक्षा टालने की मांग को लेकर विरोध- प्रदर्शन किया। नीट पीजी प्रवेश परीक्षा 21 मई, 2022 को प्रस्तावित है।
जंतर मंतर के पास एकत्र हुए नीट पीजी उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) और मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) से स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह किया।