छोटी ड्रेस पहनने वाली अनन्या ने पहली बार पहनी साड़ी

IIFA अवार्ड्स में इस बार कई नामी फिल्मी हस्तियों ने शिरकत है, लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र इस बार अनन्या पांडे रही क्योंकि समारोह में वह पहली बार साड़ी पहनकर पहुंची और सभी की लिए आकर्षण के केंद्र रही। जब ग्रीन कारपेट पर अनन्या पांडे पहुंची तो अपने हुस्न के जलवे दिखाकर सभी की दिल जीत लिया। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन भी IIFA अवार्ड समारोह में पहुंचे हुए हैं, लेकिन अनन्या पांडे ग्रीन कार्पेट पर शुरुआती मेहमानों में शामिल थीं। वह सफेद कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थी।

मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की साड़ी

अनन्या पांडे जिस साड़ी को पहन कर आईफा अवार्ड समारोह में पहुंची थी, उसे मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किया गया था। अनन्या की तरह सारा अली खान ने भी फ़राज़ मनन द्वारा डिजाइन की गई एक छोटी अनारकली और प्लाजो को पहन कर समारोह में शिरकत की थी। इसके अलावा कृति सेनन पीले और सुनहरे रंग की ड्रेस पहन कर पहुंची थी। लारा दत्ता बैंगनी रंग की ड्रेस में तो नरगिस फाखरी ग्रीन कारपेट से मेल खाती हुई ड्रेस पहन कर समारोह में पहुंची थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here