Uttarakhand Loksabha News Hindi: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे। बीजेपी से टिहरी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह, गढ़वाल से अनिल बलूनी आज 26 मार्च को नामांकन करेंगे। जबकि, कांग्रेस से टिहरी प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला भी अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई नेता मौजूद रहेंगे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला के नामांकन के समय प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित कई कांग्रेसी भी शामिल रहेंगे। प्रत्याशियों के नामांकन को देखते पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है।