जबलपुर: देश में लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया है। इस रोड शो के कई वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में नजर आ रहा है की पीएम मोदी खुली जीप में सवार है ंऔऱ लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ नजर आ रही है। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक हादसा भी हो गया। रोड शो के दौरान गोरखपुर क्षेत्र में दो मंच टूट गए। इससे मंच पर मौजूद लोग नीचे गिर पड़े। इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि मंच पर क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ गए थे। जिसके चलते मंच गिर गया। गोरखपुर के कटंगा चौराहे से शुरू हुआ पीएम मोदी का ये रोड शो छोटी लाइन तक करीब एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक चला। रोड शो के रूट में बड़ी संख्या में लोग जुटे। कई जगहों पर लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। कई लोग अपने हाथों में पीएम मोदी की तस्वीर लेकर पहुंचे।
इस रोड शो के दौरान वहां जमा भीड़ के हाथ में भारतीय जनता पार्टी का झंडा नजर आया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में कमल का कटआउट नजर आया। पीएम यह कटआउट भी लोगों को दिखा रहे थे। पीएम मोदी के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव भी इस रोड शो में नजर आए। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे भी नजर आए। भीड़ प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा भी कर रही थी।
लगे जय श्री राम के नारे…
मध्यप्रदेश में भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भाजपा ने पीएम मोदी के रोड शो के लिए लोगों को घर-घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रण दिया था। रोड शो में सुरक्षा को लेकर तीन हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए। बताया जा रहा है कि मंत्रोच्चारण के साथ इस रोड शो की शुरुआत की गई थी। समर्थकों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।
जबलपुर से चुनाव प्रचार का हुआ आगाज
भाजपा ने दावा किया कि इस रोड शो में 50 हजार लोग शामिल हुए। माना जा रहा है कि जबलपुर में इस रोड शो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं और यहां चार चरणों में मतदान होना है। जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी की टक्कर कांग्रेस के दिनेश यादव से है। एक खास बात यह भी है कि यहां सिर्फ पीएम ने रोड शो किया है यहां उन्होंने अभी किसी जनसभा को संबोधित नहीं किया।
पिछले बार के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के राकेश सिंह ने जीत हासिल की थी। जबलपुर के बारे में कहा जाता है कि एक तरफ जहां आदिवासी वर्ग के लोगों का इस जिले से जुड़ाव है तो वहीं दूसरी तरह पूरे महाकौशल के साथ विंध्य तक इस इलाके का प्रभाव है।
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: Visuals of PM Modi's roadshow from Madhya Pradesh's Jabalpur.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/VFr5RvTdrr
— Press Trust of India (@PTI_News) April 7, 2024