नोएडा. रेव पार्टी में सांपों का जहर की सप्लाई करने लेकर नोएडा पुलिस ने रविवार को बिग बॉस ओटीटी के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया। नोएडा पुलिस का कहना है कि पैसा कमाने के अलावा एल्विश ने ऐसा दिल्ली-एनसीआर में अपना सोशल मीडिया फैन बेस बढ़ाने और स्वैग दिखाने के लिए किया। गिरफ्तारी के बाद यादव को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
नहीं मान रहा आरोप
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान, यादव ने आरोप स्वीकार नहीं किए… लेकिन हमारे पास बहुत सबूत हैं। उसे यह दिखाना था कि उसके पास ‘स्वैग’ या ‘भौकाल’ है। वह अपने फैंस के बीच एक ऐसे व्यक्ति की इमेज बनाना चाहता था जो कानूनी एजेंसियों (लॉ इनफोर्समेंट) से डरता नहीं है और वह जो चाहे कर सकता है।’ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें यादव से जुड़ी छह से ज्यादा पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल के सबूत मिले हैं। जांच में शामिल अधिकारियों का कहना है कि कुछ पार्टियों में वह खुद शामिल हुआ था।
नवंबर में पांच लोग हुए थे गिरफ्तार
एक अधिकारी ने कहा, ‘जो लोग इन पार्टियों में शामिल हुए थे, उनकी पहचान की जा रही है। सांप के जहर का इस्तेमाल करने को लेकर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।’ यह मामला पिछले साल तीन नवंबर को भाजपा की सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित एक गैर सरकारी संगठन पीपल फॉर एनिमल्स की सूचना के बाद सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने नोएडा सेक्टर-51 में एक बैंक्वेट हॉल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। एफआईआर में आरोपी के तौर पर यादव का नाम सामने आया था। हालांकि उसे उस वक्त गिरफ्तार नहीं किया गया था।
एफआईआर में क्या है
मामले से संबंधित एफआईआर में लिखा है, ‘हमें जानकारी मिली है कि एक यूट्यूबर एल्विश यादव, गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबर्स के साथ नोएडा-एनसीआर के फार्महाउसों में सांप के जहर और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट करता है और अवैध रूप से रेव पार्टियों का आयोजन करता है।’ पुलिस ने 20 मिलीलीटर सांप का जहर, पांच कोबरा, एक अजगर, दो सिर वाले दो सांप और एक रैट स्नेक बरामद किए थे। उन्होंने बताया कि जयपुर की फोरेंसिक लैब में भेजे गए नमूनों में क्रेट जहर पाया गया।
गुरुग्राम पुलिस पूछताछ के लिए नोएडा से लाएगी
मॉल में सागर ठाकुर से मारपीट के मामले में आरोपी एल्विश यादव को नोएडा से गुरुग्राम पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। इसके लिए जल्द ही पुलिस अदालत में याचिका दायर करेगी। प्रोडक्शन वारंट पर लाने के बाद एल्विश को मारपीट मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। उसके साथ कौन-कौन शामिल थे,उनकी जानकारी हासिल करने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। सेक्टर-53 थाने के अतिरिक्त प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि एल्विश को सोमवार 18 मार्च को मारपीट मामले में पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था। पता चला है कि एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी की आशंका नहीं थी
एल्विश रविवार सुबह नोएडा पहुंचा और खुद के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में होने की जानकारी दी। उसे अहसास नहीं था कि जिसे वह महज एक पूछताछ समझ रहा है, वही उसे जेल भी पहुंचा सकती है। एल्विश को गिरफ्तारी की आशंका नहीं थी। ऐसे में वह अपने साथियों को तो साथ लाया पर अधिवक्ताओं को लाना भूल गया। जब उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की घोषणा हुई। इसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की।