बॉबी देओल की फेमस वेब सीरीज ‘आश्रम’ एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, इस वेब सीरीज में भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने ‘आश्रम 4’ पर बड़ा अपडेट दिया है। चंदन ने लाइव हिन्दुस्तान को दिए इंटरव्यू में उनकी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के चौथे पार्ट की रिलीज पर बात की है। यदि आप बॉबी देओल और चंदन रॉय सान्याल के फैन हैं और ‘आश्रम 4’ के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो आपको चंदन का इंटरव्यू जरूर पढ़ना चाहिए।
कब रिलीज होगा चौथा सीजन?
चंदन ने लाइव हिन्दुस्तान को बताया कि वह जहां भी जाते हैं लोग उनसे उनकी वेब सीरीज ‘आश्रम’ के अगले पार्ट के बारे में ही पूछते हैं। ऐसे में चंदन ने ‘आश्रम-4’ की रिलीज पर अपडेट देते हुए कहा, ‘मैं आश्रम के सारे दर्शकों को बताना चाहता हूं कि आश्रम का चौथा सीजन इसी साल रिलीज होगा। सीरीज शूट हो चुकी है और सारी तैयारियां भी हो चुकी हैं।’ माना जा रहा है कि ‘आश्रम-4’ दिसंबर के महीने में ओटीटी पर स्ट्रीम होगा। हालांकि, अभी तक रिलीज डेट कन्फर्म नहीं हो पाई है।
आ गया है आश्रम-4 का टीजर
‘आश्रम’ के चौथे सीजन का टीजर जून 2022 में ही रिलीज हो चुका था। बॉबी देओल ने टीजर शेयर करते हुए लिखा था, “बाबा अंतर्यामी हैं, वो आपके मन की बातें जानते हैं। इसलिए आश्रम 3 के एपिसोड्स के साथ, आश्रम-4 की एक झलक भी साथ लाए हैं सिर्फ एमएक्स प्लेयर पर।”
View this post on Instagram