मलाइका अरोड़ा अपनी मां और खान परिवार के साथ डिनर करने पहुंचीं। इस दौरान जहां मलाइका अपनी मां के साथ थीं। वहीं सलीम खान, अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा भी साथ थे। डिनर करने के बाद जब सभी बाहर निकले तो कैमरा में स्पॉट हुए। इतना ही नहीं मलाइका की मां फिर सलीम खान के साथ गाड़ी में घर गईं। लगता है हाल ही में अरोड़ा और खान परिवार ने मिलकर साथ में टाइम स्पेंड करने का सोचा।
मलाइका दिखीं सलीम खान के साथ
मलाइका इस दौरान काफी ग्लैमरस लग रही थीं। उन्होंने व्हाइट कलर के ट्यूब के साथ व्हाइट जैकेट और व्हाइट कलर के ही शॉट्स पहने थे। वहीं अरबाज और शूरा एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अंदर जाते वक्त और बाहर आते समय भी। अरबाज ने डेनिम शर्ट और जीन्स पहनी थी। वहीं शूरा ने ब्लैक कलर का आउटफिट।
सलीम और मलाइकी की मां
सलीम खान रेस्टोरेंट से बाहर आकर जब गाड़ी का इंतजार कर रहे थे तो उस दौरान मलाइका और मलाइका की मां के साथ उनकी फोटोज क्लिक हुईं। तीनों साथ में कम्फर्टेबल लग रहे थे। वहीं अरबाज और शूरा फोटोज के लिए सबके साथ नहीं आए।
वैसे इस दौरान अलीजेह अग्निहोत्री, सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह और रवीना टंडन भी दिखीं। हो सकता है कि यह पार्टी अरबाज की फिल्म पटना शुक्ला की रिलीज पर हुई हो। पटना शुक्ला बीते दिन रिलीज हुई है जिसे अरबाज खान ने बनाया है और रवीना टंडन लीड रोल में हैं। बता दें कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अरबाज और शूरा की मुलाकात हुई और फिर प्यार हुआ। शूरा, रवीना की मेकअप आर्टिस्ट हैं काफी समय से।