मुंबई:‘शैतान’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म ने सात दिनों में ही अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है। इतना ही नहीं, विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने गुरुवार के दिन कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और सात दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
सात दिनों में इतनी हुई फिल्म की कमाई
फिल्म ने वीकेंड (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) पर 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सोमवार के दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए। मंगलवार के दिन 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की। बुधवार के दिन 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार के दिन 5.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही, फिल्म की कुल कमाई 79.75 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है।
डे 1 [पहला शुक्रवार] – 14.75 करोड़ रुपये
डे 2 [पहला शनिवार] – 18.75 करोड़ रुपये
डे 3 [पहला रविवार] – 20.5 करोड़ रुपये
डे 4 [पहला सोमवार] – 7.25 करोड़ रुपये
डे 5 [पहला मंगलवार] – 6.5 करोड़ रुपये
डे 6 [पहला बुधवार] – 6.25 करोड़ रुपये
डे 7 [पहला गुरुवार] – 5.75 करोड़ रुपये
कुल – 79.75 करोड़ रुपये
तोड़ा गंगूबाई काठियावाड़ी का रिकॉर्ड
आलिया भट्ट और अजय देवगन की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने पहले सात दिनों में 68.93 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं ‘शैतान’ ने 79.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें, मेकर्स ने ‘शैतान’ को कथित तौर पर 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था। यानी फिल्म सात दिनों में अपनी लागत से ज्यादा की कमाई कर हिट साबित हो गई है।