आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध
जप्त महुआ लहान एवं शराब की कीमत करीब लाख
नर्मदापुरम् । कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा निर्माण परिवहन ,संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वृत्त सिवनी मालवा क्षेत्र में सघन दबिश तलाशी की कार्रवाई नर्मदापुरम की संयुक्त टीम के द्वारा की गई। सिवनी मालवा के कुचबंदिया मोहल्ला नाले के किनारे लगभग 1200 किलोग्राम अवैध महुआ लहान बरामद कर सैम्पल लेकर मौके पर नष्ट कराया गया। इसके साथ-साथ 40 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया जाकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त उक्त कार्रवाई के पश्चात ग्राम गंजालढाना , क्षेत्र में भी अवैध मदिरा के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाया गया। जप्त महुआ लहान एवं मदिरा की कीमत लगभग ₹100000 आंकी गई है। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह आबकारी उपनिरीक्षक नर्मदापुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी ,वृत्त सिवनी मालवा हेमंत चौकसे के साथ आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा ,विकास लोखंडे एवं नगर सैनिकों मदन गिरी तथा दशरथ पटेल का योगदान रहा।