राजधानी में फर्नीचर खरीदारी के लिए प्रसिद्ध 40 वर्षों से भोपाल में फनीर्चर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की विशाल रेंज उपलब्ध करने वाले गर्ग फर्नीचर इंद्रपुरी भोपाल द्वारा लगाई गई एग्जीबिशन में दुबई और मलेशिया से इंपोर्ट इंपोर्टटेंट फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की खरीदी पर त्यौहारों पर 0% फाइनेंस सहित अन्य डिस्काउंट ऑफर ग्राहकों को दिये जा रहे है। एग्जीबिशन में उपलब्ध प्रोडक्ट वैरायटी, क्वालिटी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। गर्ग के मालिक आलोक गर्ग ने बताया है एग्जीबिशन में ग्राहकों की डिमांड के आधार पर इंपोर्ट फनीर्चर उपलब्ध कराया गया है। 10000 स्क्वायर फिट पर एग्जीबिशन लगाई गई है। सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, डबल बेड, इम्पोर्टेड कपबोर्ड, टीवी शोकेस, अलमारी, किचन फर्नीचर, स्टडी टेबल, ऑफिस फर्नीचर की रेंज ग्राहकों को एक्सचेंज फैसिलिटी के साथ उपलब्ध है, शादी पैकेजेस पर विशेष ऑफर हमारे द्वारा दिया जा रहा है।
